Friday, October 9, 2009

आशा

सपनों की है यह कैसी गाथा ,
कई बार इन्हें मैं समझ न पाता |
बंद आँखों से वोह देख लेता ,
जिन्हें खुली आँखों से देखना हूँ चाहता |

बचपन में सोचता था ...
की पता नहीं कब कॉलेज जाएँ |
और अब कॉलेज में आकर...
काश वो बचपन फिर से आये |

पर सपनों को सच करना है ,
जीवन में कुछ बनना है |
सपनों में रंग भरना है ,
सफलता की सीरिओं पर chardna है |

No comments:

Post a Comment